वाराणसी: रोहनिया थाना अंतर्गत अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के खनाव स्थित यादव बस्ती में बुधवार की बीती रात में ओम प्रकाश यादव के घर के सामने खड़ी सफारी गाड़ी में अज्ञात शरारती तत्व व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
जिसके बाद सफारी गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। जिसे देखकर परिवार वालों ने जलती हुई गाड़ी पर पानी फेंक कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। जिसकी सूचना ओम प्रकाश यादव ने अखिरी पुलिस चौकी पर जाकर दी।ओमप्रकाश यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगो ने हमारे साथ मारपीट किया था।
अखरी चौकी प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है।सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है।