वाराणसी : वाराणसी के कचहरी में 16 सितंबर को अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हुए मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अधिवक्ताओं ने शनिवार को हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कर न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। विकास सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हाथों में हथकड़ी बांध नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ताओं ने इस दौरान पुलिस पर मनमानी कार्रवाई का आरोप लगाकर आक्रोश प्रकट किया।
वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं ने शनिवार को हड़ताल का आवाहन किया था। इस दौरान अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधी तो वही अपने हाथों में हथकड़ी पहनकर कहा कि हम गिरफ्तारी के लिए तैयार है, जैसे नारे भी दिए। अधिवक्ता विकास सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने निर्दोष अधिवक्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध व्यक्त किया।
इस मौके पर अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि अधिवक्ता और पुलिस के बीच हुए विवाद को सुलझाने के बजाए कुछ पुलिस के अधिकारी इसे उलझाने में लगे हुए है। शासन और प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित पुलिस के उच्चाधिकारियों और बार काउंसिल के साथ वार्ता कर मामले को समाप्त करवाना चाहिए।।
यदि पुलिस के अधिकारी इस विवाद को सुलझाने के बजाए मामले में निर्दोष अधिवक्ताओं को जबरदस्ती फसाने और कार्रवाई करने का काम करेंगे, तो अधिवक्ता भी शांत नहीं बैठेंगे। यदि पुलिस प्रशासन निर्दोष अधिवक्ताओं पर कार्रवाई करती है, तो हम भी जेल भरने के लिए तैयार है।