रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे वन वे हाईवे पर दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से डंपर और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके दौरान ट्रक ड्राइवर 30 वर्षीय प्रमोद कुमार निवासी अहरौरा मिर्जापुर तथा क्षतिग्रस्त डंफर के केबिन में अज्ञात ड्राइवर का पैर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने उक्त घायल दोनों ड्राइवरों को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भेजा।
एनएचआई विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे लगवाया। जिसके दौरान लगभग 2 घंटे से जाम में खड़े वाहनों को पुलिस ने सुचारु रुप से यातायात चालू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन मास में हाईवे का एक रूट कांवरियों के लिए आरक्षित हो जाने के बाद दूसरे रूट पर एक ही लेन पर वाहनों का आवागमन होने से दुर्घटना का मुख्य कारण है।