Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : जिले में लगातार दो दिनों की बारिश ने किसानो को बड़ी राहत दी है। तो वही शहरी क्षेत्र व कई एक क्षेत्रों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के कई वार्डों में बरसात के बाद घंटों जलभराव की ऐसी स्थिति रही कि लोगो के घरों में पानी घुस गया। इस परिस्थिति ने नगर पालिका परिषद के विकास के दावों को पोल खोल दिया है।
शनिवार सुबह से ही शहर में बारिश हों रही थीं। लेकिन दोपहर बाद से मौसम ने करवट बदला और शाम से मूसलाधार बारिश हुई। जहां दरियापुर मोहल्ला जलमग्न हो गया। सैकड़ों घरों में नाले का पानी जा भरा। सूरज टाकीज तिराहे के पास तीन मंजिला चंपा निवास का दो छज्जा ढह गया। जिससे सप्लाई बाधित हो गई। बिजली के खंभे में करंट उतर आया। खंभा टेढ़ा हुआ जिससे राहगीर बाल-बाल बच गए।
वहीं इसके अलावा डिहवा, खैराबाद, विवेकनगर शास्त्री नगर,निराला नगर,घरहां,एमजीएस रोड,राहुल चौराहा इन इलाकों में भी बारिश के बाद घंटों जलभराव रहा। जिससे आवागमन भी बाधित हुआ, गाड़ियों के पहिये थम-थम कर चले। हालांकि नए चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने शपथ ग्रहण के बाद दरियापुर,खैराबाद,डिहवा आदि इलाकों में नाले व नालियों की युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कराया अवश्य था। लेकिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बबीता जायसवाल ने ना तो अधिकतर वार्डों में विकास की ईंट रखी,ना जीर्णोद्धार ही किया और ना ही साफ सफाई कराया। जिसका खामियाजा वर्तमान नपा अध्यक्ष को भुगतना पड़ रहा है!
साथ ही साथ अवगत कराते चलें कि उधर ग्रामीण अंचल में लगातार बारिश के चलते लतादार सब्जियों को नुकसान हुआ। सब्जी वाले खेतों में जलभराव होने के कारण बोड़ा,कद्दू, लौकी, नेनुआ, तोरई, सरपुतिया, परवल, कुनरु, टमाटर व सेम आदि सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसके अलावा जलभराव हो जाने पर बैंगन की फसल अब सूख जाएगी। वही दो दिन की बारिश धान किसानों के लिए संजीवनी बनी है। धान की रोपाई करने के लिए बारिश का पानी खेतों में लबालब भर जाने से किसानों ने ट्रैक्टर से खेत की जुताई करना शुरु कर दिया है और मजदूरों को लाकर रोपाई भी शुरू करा दी है।