वाराणसी। कोइराजपुर स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को 46वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। इस स्पोर्ट्स कॉर्निवाल में आयोजित सभी प्रतियोगिताएं 23 दिसंबर 2025 तक चलेंगी। उद्घाटन समारोह में परिसर उत्साह, जोश और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कैप्टन विक्रम सिंह, विभागाध्यक्ष – शारीरिक शिक्षा विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, की उपस्थिति ने खिलाड़ियों में विशेष ऊर्जा भर दी। विद्यालय के विभिन्न सदनों एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने कदमताल करते हुए शानदार मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी। शपथ ग्रहण के साथ खिलाड़ियों ने अनुशासन, निष्ठा और खेलभावना का संकल्प लिया।

अपने उद्बोधन में प्रो. विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यालय का सकारात्मक वातावरण विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश दिया कि “हार-जीत से परे खेल कौशल और सहभागिता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।”

ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में दिखा जोश

समारोह के पहले दिन 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़, लांग जम्प, हाई जम्प, ट्रिपल जम्प, शॉट पुट और रिले रेस जैसी स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैदान में हर इवेंट के दौरान रोमांच अपने चरम पर रहा।

Kabaddi, Football, Cricket ने बढ़ाया रोमांच

टकब्बडी, फुटबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट में भी प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा। हर टीम जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतरी।

संस्था निदेशिका डॉ. वंदना सिंह और उप निदेशक आयुष्मान सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन, टीम स्पिरिट और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के लिए प्रेरित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र

प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए खेलों के मानसिक व शारीरिक विकास में महत्व को रेखांकित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान समूह गान और समूह नृत्य ने देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

नन्हे-मुन्नों के तालबद्ध नृत्य और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

अंत में, सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए। पूरा कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष के.एन. सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संचालन श्री जितेन्द्र पाण्डेय और स्नेहा सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *