वाराणसी : आइडियल पब्लिक स्कूल, चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट का रविवार को भव्य वार्षिकोत्सव संस्कृत आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद् सदस्य आशुतोष सिन्हा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के छात्रों ने गणपति वंदना एवम सरस्वती वंदना गाकर किया।
तत्पश्चात छात्रों ने विद्यालय में आये हुए अतिथियों तथा मुख्य अतिथि का स्वागतम गीत गाकर स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि अन्य अतिथिगणों का विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय चौबे ने बैज लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के छात्रों ने रामायण,सेठ नौकर, अनपढ़ गांव, भगत सिंह ड्रामा में अभिनय कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया एवम मैं निकली गाड़ी लेके, पार्वती बोली शंकर से, छोट बच्चा जानके एवम राधा कृष्ण डांस पर नृत्य करके दर्शकों का आकर्षण बनाये रखा।
मुख्यातिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि सीमित संसाधनों से तैयार हो रही है एकलव्य जैसी प्रतिभा। राजनीतिक, सामाजिक औऱ पत्रकारिता क्षेत्र से आये हुए मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा, चेतन उपाध्याय औऱ डॉक्टर राघवेंद्र शंकर मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार वितरित कर शुभाशीष प्रदान किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक संजय चौबे ने मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ,चेतन उपाध्याय औऱ राघवेंद्र शंकर मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य आशा चौबे ने किया कार्यक्रम में सुनीता, निशा पटेल, प्रिया, मधु, खुशी औऱ रेखा इत्यादि लोग उपस्थित थे।