Spread the love

Report–Santosh Pandey

सुल्तानपुर से हैं जहां RTI एक्टिविस्ट एवं अधिवक्ता रवींद्र प्रताप सिंह पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे वे बेहोश हो गए। मोहल्ले वालों को आता देख बदमाश भाग निकले। लोगों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से ऊपर बताई जा रही है।

घटना सोमवार देर रात की है। जहां कोतवाली नगर के सिविल लाइन मोहल्ले के निवासी अधिवक्ता रवींद्र प्रताप सिंह कोतवाली क्षेत्र के बाबापुरम ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में मित्र के घर गए थे। वहां से बाइक से घर लौटते समय रास्ते में क्रासिंग के पास घात लगाकर बैठे 7-8 बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया। जैसे ही उन्होंने बाइक को स्टैंड लगाया तब तक बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।

वहीं RTI एक्टिविस्ट वा अधिवक्ता रवींद्र सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। वही मारपीट की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले दौड़े तो बदमाश भाग निकले। स्थानीय लोगों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया। डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मेडिकल कॉलेज पहुंचे सुलतानपुर पहुंचें और अधिवक्ता से घटना के संबंध में जानकारी जुटाया। कोतवाल ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अवगत कराते चलें कि हाल ही में अधिवक्ता ने एक सत्ताधारी दल के नेता को हाईकोर्ट में मात दी है। वही एक भूमाफफिया को भी करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में हाईकोर्ट से उन्होंने झटका लगवाया। शहर की कई सरकारी व धार्मिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण को लेकर अधिवक्ता रवींद्र सिंह पीआईएल व जन सूचना मांग चुके हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है इसी सब रंजिश को लेकर उनके साथ घटना घटित हुई। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *