Varanasi News : मेड जी ट्यूटोरियल्स नारिया वाराणसी द्वारा नीट और आईआईटी की प्रवेश परीक्षाओं में संस्था के छात्रों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के फलस्वरूप चयनित विद्यार्थियों एवं
उनके अभिभावक का सम्मान संस्था के चेयरमैन डॉ राम वीर शर्मा द्वारा किया गया।
सम्मानित होने वाले छात्रों में आईआईटी एडवांस की परीक्षा में एससी कैटेगरी में 1768 रैंक हासिल करने वाले आदित्य देवांश, नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया 85361 रैंक प्राप्त करने वाले अभय राज जिन्होंने कैटेगरी में 2746 रैंक प्राप्त किया। अन्नू गुप्ता ओबीसी कैटेगरी में 44289 रैंक प्राप्त किया. जिनको सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में सीनेट परीक्षा में मेड़ जी की होनहार छात्रा सृष्टि पांडे ने आल इंडिया रैंक 8395 लाकर सभी का मान बढ़ाया। छात्रों एवं अभिभावकों ने शिक्षकों और संस्था के द्वारा किए गए अथक प्रयास को याद करते हुए बताया कि कोचिंग संस्थान के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च स्तर की सुविधा प्रदान की गई जिसके फलस्वरूप ये परीक्षाफल सभी समक्ष आया है ।
मेड जी के चेयरमैन राम वीर शर्मा ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के लगातार प्रयास ईवीएम सहयोग से प्राप्त हुई है अतः आप सभी बधाई के पात्र हैं। प्रबंधक निदेशक डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था द्वारा मानक के अनुसार 35 से 40 बच्चों को एक कक्षा में पढ़ाया जाना आज के आशा के अनुरूप परीक्षाफल का प्रमुख कारण है। इस उत्साहवर्धक परिणाम से हम आगे भी छात्र हित के लिए कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अखिलेश यादव , आशुतोष द्विवेदी, रजनीश सिंह , रविकांत दुबे कार्यालय प्रमुख सुकन्या पांडेय एवं राहुल राय उपस्थित थे ।