Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मी जो अपनी शहादत देश के लिए दे चुके हैं उनके लिए सुल्तानपुर में शिलापट लगाए जाएंगे। उनके नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किए जाएंगे। माटी गीत जो स्थानीय स्तर पर रचित किया गया है इसके साथ शहीदों की याद किया जाएगा।
जिले भर में 30 अगस्त तक नगर मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक प्रतिदिन देशभक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिले भर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं विभिन्न युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। आज सुबह से ही जिले भर के स्कूलों में तिरंगे के साथ बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर महापुरुषों के सम्मान में गगनभेदी नारे भी लगाए। नगर के केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार व इतिहासकार राज खन्ना ने देश की आजादी में सुल्तानपुर जिले के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान यहां महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू का आगमन भी हो चुका है। अंग्रेजो के द्वारा सुल्तानपुर जिला मुख्यालय को बारूदी हमले के द्वारा तहस-नहस कर दिया गया था,जिसके बाद सुल्तानपुर नए नगर की स्थापना की गई थी।
जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 15 अगस्त के उपलक्ष में हम लोग अमृत उद्यान लगाने जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर कार्यक्रम चालू कर दिए गए हैं। शिलाफलकम कई विद्यालय में लगाए जा रहे हैं शहरी विद्यालय में लगाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आज ही जो बचे हुए हैं वहां भी इसे लगा दिया जाएगा। अमृत काल शुरू होने के बाद जो अमृत आयोजन शुरू हो रहा है उस के उपलक्ष में यह आयोजन कराने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं। 9 अगस्त से शुरू होकर पूरे अगस्त भर में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। शासन द्वारा तय की गई डिजाइन के मुताबिक शिलाफलकम लगाया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पैरामिलिट्री और पुलिस में शहीद हुए लोगों के नाम अंकित किए जाएंगे। हाथ में मिट्टी का दिया लेकर देश भक्ति से संबंधित आयोजन किए जाएंगे। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर आयोजन किया जाएगा गांव से मिट्टी लाकर। माटी गीत देशभक्ति गीत का आयोजन किया जाएगा।