वाराणसी । मोहनसराय स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर सोमवार को आयोजित शोक सभा में रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा जिला अध्यक्ष अपना दल एस डॉ नरेंद्र पटेल व आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में दो जुलाई को लखनऊ जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस पर वाहन पलटने से गंभीर रूप से घायल वाराणसी जिले के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा निवासी सक्रिय कार्यकर्ता विमलेश पटेल का लखनऊ के वेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रविवार को दम टूट गया।
जिनका दाह संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर हुआ। जिसको लेकर पार्टी के तरफ से मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मुख्य रूप से दीपू पटेल, वीरेंद्र वर्मा ,राकेश यादव, उमेश पटेल, राजकुमार वर्मा, रीना वर्मा, वेद प्रकाश ,रघुनाथ पटेल, डॉ सुनीता पटेल, बसंत लाल पटेल, इमरान , चंद्रमा वर्मा, अनिल पटेल , मानस सिंह, गणेश यादव, राजेश कुमार वर्मा, विनोद पटेल, चंद्रमा पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण शामिल रहे।