वाराणसी : रोहनियां थाना क्षेत्र के केसरीपुर अम्मा ताली गांव में पाटीदारों द्वारा अपने ही चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 3 नामजद लोगों राजेंद्र प्रजापति, बबलू प्रजापति व सावित्री देवी को गिरफ्तार किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरीपुर स्थित अम्माताली गांव में बीते दिन बृहस्पतिवार को पट्टीदारों द्वारा अपने ही चचेरे भाई की पिट पीट कर हत्या के मामले में पीड़ित परिवार का बीती रात रोहनिया थाने पर जमावड़ा लग गया, परिवार का आरोप है की हम भाई का आपसी जमीन का बंटवारा सभी की सुविधा अनुसार आने जाने हेतु हुआ है।
इसके बावजूद चचेरे बड़े भाई राजेंद्र व छोटे भाई गुड्डू गुंडई व दबंगई के बल पर जबरदस्ती रास्ते में गेट लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर रखे थे। बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 9 बजे रास्ता अवरुद्ध करने के बात को लेकर गाली गलौज के बाद खत्म हो गया। इसी बीच राजेंद्र का बत्तख राधेश्याम के बैंगन में सोच मार दी जिसे राधेश्याम का लड़का गोलू ने हांक दिया। जिस पर राजेंद्र, बबलू व सावित्री तीनों गोलू से गाली गलौज करने लगे बीच-बचाव में आए राधेश्याम को तीनों ने मिलकर राधेश्याम व उनके पुत्र गोलू को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया ।
जिसके बाद राधेश्याम के छोटे भाई गुड्डू ने लिखित तहरीर रोहनिया थाने पर दी आरोप है कि वीआईपी ड्यूटी का हवाला देते हुए 323 504 506 में मुकदमा लिख एफआईआर की कॉपी पीड़ित पक्ष को दे दी गई। परिजनों ने बताया की उपचार हेतु ले जाने को कहा घायल को उपचार हेतु भुल्लनपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि राधेश्याम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और पुलिस 302 के तहत मुकदमा न लिख कर 304 के तहत मुकदमा लिख रही है थाने पर लगे जमावड़ा के बाद पुलिस ने 323 504 506 304 में मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों राजेंद्र बबलू व सावित्री को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है ।