Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर असरोगा टोल प्लाजा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। अमेठी जिले के एक युवक की दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। एक अन्य युवक घायल है जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
बंधुआकला थाना क्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अमेठी जिले के ब्लॉक शाहगढ़ के जलावा निवासी शुभम मौर्य (24) वर्ष पुत्र राम शंकर मौर्या बाइक से मुसाफिरखाना से सुल्तानपुर नौगवां गांव लौट रहा था। इसी बीच असरोगा टोल प्लाजा के पास सुल्तानपुर की ओर से जा रहे बाइक सवार कुड़वार थाना क्षेत्र के धरावां निवासी अफसर पुत्र मोहम्मद अकरम (38) वर्ष की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए, दोनों को ही गंभीर चोटे आई।
वहीं स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे,एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों युवकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर डीबी सिंह ने शुभम को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। वही घायल अफसर का इलाज जारी है, उसे भी सिर में गंभीर चोटे आई हैं। डॉक्टर ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दे दिया हैं जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रख वाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वही शुभम के परिवार वालों को जैसे ही सूचना मिली वे सभी अस्पताल पहुंचे। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।