Prayagraj News: माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के पहले प्रयागराज महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। इस दौरान वृद्ध श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता से त्रिवेणी स्थल तक पहुंचने के लिए व्यवस्था की गई है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मानवता की मिशाल पेश किया गया है। इस दौरान वृद्ध दंपति की मदद करते हुए नजर की आएं।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए पटना से पहुंची एक वृद्ध महिला कौशल्या देवी ( 80 वर्ष ) और उनके पति दशरथ सिंह ( 85 वर्ष ) को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियां उतरने में कठिनाई हो रही थी। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी सौरभ पांडे ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए तत्काल उनकी सहायता की।जब वृद्ध दंपति ट्रेन से उतरे, तो उन्हें प्लेटफार्म से बाहर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़नी और उतरनी थीं। लेकिन उनकी शारीरिक अवस्था के कारण यह उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा था। मौके पर मौजूद आरक्षी सौरभ पांडे ने तुरंत आगे बढ़कर कौशल्या देवी और दशरथ सिंह का हाथ थाम लिया और सावधानीपूर्वक उन्हें सीढ़ियों से नीचे उतारने में मदद की।
उनकी इस तत्परता और सहयोग से वृद्ध दंपति अत्यंत प्रसन्न हुए और रेलवे सुरक्षा बल के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने न केवल आरक्षी सौरभ पांडे की बल्कि पूरे रेलवे प्रशासन की भी सराहना की, जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर समय तत्पर रहता है। यह घटना मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है। जो दर्शाती है कि रेलवे सुरक्षा बल केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सेवा और सहायता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।