लक्सा पुलिस टीम द्वारा महिला के खोये हुए पर्स को उसे वापस किया, महिला ने कहा धन्यवाद शुक्रवार को फैंटम क्षेत्र में भ्रमणशील थी उसी समय फैंटम कर्मचारियों को लावारिस हालत में पड़ा एक पर्स मिला । जिसे फैंटम द्वारा थाना लक्सा पर लाकर दिया गया ।
जिसे खोल कर देखा गया तो उसमें एक आधार कार्ड प्रियंका अग्निहोत्री पत्नी विजेन्द्र अग्निहोत्री निवासी औरंगाबाद वाराणसी मिला। जिसका निवास स्थान देखकर प्रभारी निरीक्षक से वार्ता व आदेश के क्रम में हेडकस्टेबल कपिल देव सोनकर द्वारा आधार कार्ड के औरंगाबाद वाराणसी फैंटम भेज कर महिला व उसके परिवार वालो को बुलाया गया।
महिला अपने बेटे के साथ उपस्थित थाना आई है, जिन्हे हेडकस्टेबल कपिल देव सोनकर द्वारा उनका पर्स वापस किया गया। जिसे महिला नें खोलकर देखा तो बताया कि उसकी पर्स में 2050 रूपये, आधार कार्ड, बैंक के डेबिट कार्ड मौजूद है। महिला द्वारा बताया गया कि उसकी पर्स में जो कुछ भी था वह उसमें मौजूद है। महिला द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।