वाराणसी : नगर आयुक्त शिपू गिरी के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दृष्टिगत प्रस्तावित मार्गों चौकाघाट से मकबूल आलम रोड से पुलिस लाइन वापस पुलिस लाइन चौराहा होते हुए सर्किट हाउस से वापस पुलिस लाइन चौराहा होते हुए मकबूल आलम रोड से चौका घाट, इनर व्हील चौराहा, लहूराबीर, कबीर चौरा, लोहटिया, मैदागिन, श्री काल भैरव मंदिर मार्ग , वापस मैदागिन चौराहा से श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए गोदौलिया चौराहे तक चलाया गया ।
जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में रथयात्रा से लक्सा होते हुये गोदौलिया, गोदौलिया से हरीशचंद्र घाट और घाट से श्री कच्चीकामकोटि मठ तक वापस मठ से भेलूपुर, कमच्छा से रथयात्रा तक पूरे मार्ग पर सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया l
पूरे मार्ग में मार्ग अवरुद्ध कर अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को मार्ग से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l पुलिस लाइन गेट के पास स्थित वेंडिंग जोन को व्यवस्थित कर मुख्य मार्ग से सभी वेंडरों को हटवा दिया गया ताकि आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित ना होने पाए l
जोनल अधिकारी वरुणापार जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में चौकाघाट पुल के नीचे अवैध रूप से रह कर बेहिसाब गंदगी फैलाने वाले खाना बदोशों को हटवा कर स्थानीय सुपरवाइजर के सहयोग से पूरे इलाके में सफ़ाई भी करवाया गया l पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों /मार्ग अवरुद्ध कर लावारिस हालत में रखा हुआ लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया । वहीं, प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों, वेंडरों से लगभग 03 किलोग्राम प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया। अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक पर ₹1,500/- अतिक्रमण करने वालों पर ₹5,900/ कुल अभियान में ₹7,400 जुर्माना लगाया गया ।