वाराणसी : जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर मार्ग स्थित करखियांव में बुधवार सुबह कार – ट्रक में जबरदस्त भिंडत हो गई जिसमें कार में सवार 8 लोगो की मौत हो गई, वही कार में सवार 3 साल का बच्चा बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां पर घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं परिजनों को सूचना दे दी। मृतक सभी पीलीभीत के निवासी बताएं जा रहे है।

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पीलीभीत से काशी आए 8 लोगो की मौत हो गई। जबकि नौ साल का बच्चा जीवित बच गया। कार सवार सुबह वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहे थे.l। गाड़ी तेज रफ्तार में थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार एक बच्चे को छोड़कर सभी की मौत गई।

घटना के बारे में बताया जा रहा है की अर्टिका कार सवार जौनपुर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर फूलपुर के करखियांव में सुबह 4.30 बजे ट्रक और इनकी अर्टिका कार आमने-सामने आ गईं। भीषण टक्कर हुई और 8 लोगों की मौत की हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गांव वालों की मदद से शवों को गाड़ी में से निकाला। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिंदा मिले 9 साल के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्चे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि गाड़ी पूरी तरह से हादसे में खराब हो गई है। वहीं गाड़ी को देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *