वाराणसी : नई दिल्ली से 23 अक्टूबर से पटना साहिब तक निकाली गई गुरु चरण यात्रा, पवित्र जोड़ा साहिब’ गुरुवार को वाराणसी पहुंची। सिखों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह और माता साहिब कौर का पवित्र जोड़ा साहिब सिख समुदाय के लिए अत्यंत श्रद्धा का प्रतीक है। यह यात्रा वाराणसी पहुंचने कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र चरण पादुकाओं के दर्शन किए और भव्य स्वागत किया गया। इसी के तहत सुसुवाही के पार्षद सुरेश पटेल (गुड्डू) ने समर्थकों के साथ पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
यह यात्रा यूपी के 16 जिलों मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर, प्रयागराज व बनारस होकर पटना साहिब जाएगी।
यह यात्रा सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली से पटना साहिब तक निकाली जा रही है। वाराणसी पहुंचने पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र चरण पादुकाओं के दर्शन किए और भव्य स्वागत किया। इन पवित्र चरण पादुकाओं का इतिहास लगभग 250 वर्ष पुराना बताया जाता है, जिन्हें अब उनके मूल स्थान पटना साहिब में स्थापित किया जाएगा।
सुसुवाही पार्षद सुरेश पटेल ( गुड्डू) ने बताया कि हम लोगों को यात्रा के लेकर काफी उत्साह और उमंग था। यह हम लोगों के लिए सौभाग्य का क्षण था। जिसका चितईपुर चौराहा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पवित्र चरण पादुकाओं के दर्शन प्राप्त हुए।
इस दौरान कन्हैया सिंह, शैलेश, शिवकुमार कश्यप, मित्तालाल, संतोष पाल, सोनू , रिशु, विनोद, अजीत सहित अन्य लोग शामिल थे।