Spread the love

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आज युवा नेता रविंद्र प्रजापति, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति, पूर्व उपाध्यक्ष भागीदारी पार्टी के सौरभ प्रजापति समेत सौ से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कांग्रेस संगठन मंत्री अनिल यादव एवं महासचिव संगठन मंत्री दिनेश सिंह समेत कुछ कद्दावर नेता मौजूद रहे ।

राहुल गांधी एवं कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर करीब सैकड़ो की संख्या मे लोग भागीदारी पार्टी छोड़कर कांग्रेस के साथ शामिल हुए है आगे और भी कांग्रेस से सदस्यों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

रविंद्र प्रजापति ने कहा की भाजपा देश विरोधी, संविधान विरोधी, किसान विरोधी, रोजगार विरोधी है, जहाँ जुमले बाजो की फ़ौज है, इनके नीति और नियत मे बहुत अंतर है। आज देश व प्रदेश मे बेरोजगारी, महंगाई, चरम उत्कर्ष पर है, लेकिन भाजपा का कोइ नेता बोलने को तैयार नहीं है ।

सौरभ प्रजापति ने कहा उत्तर प्रदेश मे सबसे ज्यादा लूट, हत्या, बलात्कार फर्जी एनकाउंटर, भाजपा सरकार मे हुए है, भाजपा पिछड़े दलित अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी है आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए कहा जब तक भाजपा की विदाई नहीं तब कोइ ढीलाई नहीं के नारे के साथ लोगों मे जोश भरने का काम किया जायेगा । रविंद्र प्रजापति ने कहा किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर, सब परेशान हैं, मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार विपक्षी एकता से घबरा गई है। मणिपुर की घटना को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना। केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं भागीदारी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने कहा कि हमने भाजपा की नफरत की राजनीति के जवाब में हमारे नेता राहुल गांधी मोहब्बत की राजनीति को चुना है और हम पूरी मजबूती के साथ पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *