वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह सर्किट हाउस में पहली बार काशी में जनसुनवाई की किए। फरियादियों ने अपनी समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक-एक कर सभी फरियादों की समस्या को सुना। लोगों को जल्द से जल्द समस्या निस्तारण होने का आश्वासन दिया। इस दौरान लगभग 100 फरियादी पहुंचे थे। जिन्होंने अपनी सीधी बात मुख्यमंत्री बजे सामने रखा।
इस दौरान फरियादियों ने बताया कि लंबे समय से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था। आज जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उनकी बातें सुनीं तो उन्हें राहत और संतोष का अनुभव हुआ।
सीएम योगी ने हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी को भी न्याय पाने में कठिनाई नहीं होगी और सरकार आमजन के साथ खड़ी है।
जनसुनवाई के बाद लोगों ने कहा कि उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री से सीधे अपनी समस्या कहने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन उनके लिए उम्मीद की नई किरण है।
काशी में आयोजित इस ऐतिहासिक जनसुनवाई ने यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की योजनाओं और व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं।