चंदौली। जनपद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर निवासी बुजुर्ग किसान संतलाल शर्मा के नाम पर सहकारी ग्राम विकास बैंक से फर्जी तरीके से लोन निकाल लिया गया। अब बैंक द्वारा वसूली के नाम पर पीड़ित से दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने कभी भी बैंक से लोन नहीं लिया। इसके बावजूद सहकारी ग्राम विकास बैंक चंदौली की ओर से एक लाख 13 हजार रुपए की वसूली नोटिस भेजी गई है।
संतलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके परिचित बैंक के कुछ दलालों ने कूटरचित व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यह लोन निकाल कर फर्जीवाड़ा किया है। थकहारकर पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
बुजुर्ग की आपबीती सुनकर डीएम ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत जांच टीम गठित कर मामले की छानबीन के निर्देश दिए। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
की है।