Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : कादीपुर ब्लॉक परिसर में शनिवार को सांसद मेनका संजय गांधी के पहल पर दिव्यांगजन परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। परीक्षण शिविर का शुभारंभ विधायक राजेश गौतम एवं सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने फीता काटकर किया।
विधायक राजेश गौतम ने कहा दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाना मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है।सरकार दिव्यांगों की मदद के लिए तत्पर रहती है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सांसद के प्रयास से दिव्यांगजनों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल रही है। रेलवे विभाग की टीम ने 762 दिव्यांगों को रेलवे पास बनाने की प्रक्रिया पूरी की।इसके अलावा एलिम्को की टीम ने दिव्यांगो को ₹20 लाख से अधिक के सहायक उपकरण 132 ट्राई साइकिल, 25 व्हील चेयर,12 कान की मशीन,29 कृत्रिम अंग, 63 छड़ी,150 वैसाखी,2 ब्रिल,10 रोलेटर,1 सीपी चेयर के लिए परीक्षण किया।
इस दौरान मेडिकल की टीम ने 115 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी की।समाज कल्याण की टीम ने दिव्यांग आदि पेंशन बनाने के लिए 109 फॉर्म जमा किए।शनिवार 24 जून को कादीपुर ब्लाक परिसर में दिव्यांग शिविर आयोजित होगा।परीक्षण शिविर में परियोजना निदेशक केके पांडे ,पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,मोहित सिंह, सर्वेश मिश्र,भूपेंद्र पाठक, ब्रह्मदेव सिंह, फतेह बहादुर सिंह, विनोद सिंह, अंकित मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, विक्की वर्मा सहित विभागीय अधिकारियों की टीम मौजूद रही।