चंदौली: जिले के चकिया और बबुरी क्षेत्र में बाढ़ की विकट परिस्थिति से जूझ रहे लोगों के लिए समाजसेवी सरदार हरजीत सिंह मददगार बनकर सामने आए। जन कल्याण समिति के बैनर तले मंगलवार को उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर महिलाओं और बच्चों के बीच राहत सामग्री वितरित की।
हरितालिका तीज के अवसर पर व्रती महिलाओं के लिए श्रृंगार का सामान, मिष्ठान और फल उपलब्ध कराए गए, ताकि विपरीत हालात में भी उनकी आस्था और विश्वास कायम रहे। वहीं छोटे-छोटे बच्चों के लिए केसर दूध, रस, टोस्ट, बिस्किट और आरओ पानी वितरित किया गया।
समाजसेवी हरजीत सिंह ने कहा, बाढ़ जैसे विषम हालात में लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म और पुण्य है। जिंदगी कुछ दिनों बाद पटरी पर लौट आएगी, लेकिन इस कठिन समय में छोटी-सी मदद भी पीड़ित परिवारों को राहत देती है।
इस सराहनीय प्रयास की जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तारीफ की। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, तहसीलदार सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई.के. राय समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हरजीत सिंह, प्रबंधक नंदकुमार राय, सूरज तिवारी, अधिवक्ता प्रकाश नारायण सिंह निशु, अभय सिंह, लेखपाल तौफीक, राघवेंद्र सिंह और जितेंद्र यादव सहित कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही।
हरजीत सिंह के इस कदम ने साबित कर दिया कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। उनकी इस पहल से बाढ़ पीड़ितों के बीच न सिर्फ राहत पहुँची, बल्कि उम्मीद और हौसले की नई किरण भी जगी।