वाराणसी । ओलम्पियन गुलजारा सिंह की स्मृति मे उनके पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीप्रकाश इण्टरमीडिएट कालेज पयागपुर मातलदेई मे ओलम्पियन गुलजारा सिंह एथलेटिक्स ऐकेडमिक के तत्वावधान में आयोजित ऐथलैटिक्स प्रतियोगिता में दौड़, भाला फेक एवं लम्बी कूद का आयोजन बालक और बालिका वर्ग एवं 5 किलोमीटर वाक मास्टर्स वर्ग मे हुआ। ऐथलैटिक्स के राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय शंकर राय मुन्ना ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ कराया ।
हर प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को मेडल एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।बालक वर्ग मे 200 मी. मे रवि यादव प्रथम एवं चन्द्रभूषण चौहान द्वितीय, 400 मी. मे चन्द्रभूषण प्रथम एवं विशाल द्वितीय , 1500 मी. मे अभिषेक कुमार प्रथम एवं रोहित यादव द्वितीय तथा 5000 मीटर की दौड़ मे रोहित यादव प्रथम एवं बृजेश यादव द्वितीय , भाला फेक मे राणा सिंह प्रथम एवं राहुल यादव द्वितीय तथा लम्बी कूद मे राहुल यादव प्रथम, रवि राय द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग मे 200 मी. ज्योति गौतम प्रथम एवं आँचल द्वितीय, 400 मी. अंशिका पटेल प्रथम एवं ज्योति गौतम द्वितीय, 1500 मी.मे सन्नी यादव प्रथम एवं अनामिका द्वितीय, 3000 मे छोटी यादव प्रथम एवं रानी पटेल द्विती , भाला फेक मे गुन्जा यादव प्रथम एवं पिन्की विन्द द्वितीय तथा लम्बी कूद मे अंजली पाल प्रथम एवं अंशिका पटेल द्वितीय और मास्टर्स वर्ग मे 5000 मीटर दौड़ तथा 5000 मीटर वाक गंगासागर प्रथम स्थान प्राप्त किये। प्रतियोगिता मे वाराणसी , मिर्जापुर, भदोही, चंदौली , गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर सहित पूर्वाचल के विविध जनपदो के ऐथलैटिक्स खिलाड़ी प्रतिभाग करके अपना दम -खम दिखाया।
प्रतियोगिता का कुशल संचालन आयोजक मण्डल के अध्यक्ष खेल प्रशिक्षक प्यारे लाल एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षक डा विजय नरायण वर्मा ने किया। प्रमुख रूप से प्रकाश सिंह, बच्चा लाल, घनश्याम, अर्जुन पटेल, अजय कुमार , राजमल पाल, धनराज यादव, इन्द्रजीत वर्मा सहित इत्यादि प्रशिक्षक की सहभागिता रही।