Varanasi News: मुजफ्फरनगर में सिपाही ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को शव वाराणसी स्थित उनके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मुजफ्फरनगर जनपद में वाराणसी से उत्तर पुस्तिकाएं लेकर गए शिक्षक और सिपाही के बीच विवाद के बाद शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नशे की हालत में सिपाही ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी। शव पोस्टमार्टम बाद परिजन लेकर वाराणसी पहुंचे तो कोहराम मच गया।
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर हर किसी की आंखें भर आईं। घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। घरवालों को लोग ढांढस बंधाते रहे। शिक्षक के अंतिम दर्शन को भारी संख्या में भीड़ पहुंची। शिक्षक व परिवारजन सहित सैकड़ों की संख्या में पहुचे लोगो ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई। मुजफ्फरनगर में हुई घटना के बाद पोस्टमार्टम होने के बाद शव जब खैरा क्षेत्र के शिक्षक धर्मेंद्र के घर मंगलवार को 5 बजे मिनट पर पहुचा तो माँ व पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी।
बौद्ध रीति से संस्कार Aकरवाने के बाद शव को ले जाने के लिए तैयार हुए तभी परिजन मौके पर जिलाधिकारी की मांग पर अड़ गए। मौके पर साढ़े 6 बजे पहुचे जिलाधिकारी एस राजलिंगम पहुँचे व परिवार के साथ आधा घण्टे तक पत्नी जो भदोही जिले में पोस्टेड है को वाराणसी में पोस्टिंग सहित विभिन्न मांगों पर वार्ता कर वापस गए।तब जाकर शव को गाड़ी पर रखकर पुलिस अभिरक्षा में रवाना हुआ।