Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : आम आदमी पार्टी के सांसद गृह जनपद सुल्तानपुर के दौरे पर हैं। यहां रोड शो करते हुए उन्होंने पंजाब में एक चैनल की पत्रकार की गिरफ्तारी को न्यायिक प्रक्रिया बताया। वही, संजय सिंह ने जेपी नड्डा के बयान, 9 साल पहले भारत घुटने टेक कर चलने वाला था, अब दुनिया में सिक्का जमाने वाला बन गया’ पर संजय सिंह ने ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है हमारे वीर सपूतों ने इस देश के लिये अपनी क़ुर्बानी दी है सर, घुटने नहीं टेके।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा हैं कि क्या मोदी के पहले भारत घुटने टेकने वाला भारत था? क्या अटल ने घुटने टेके थे?भारत ने कई युद्ध जीते पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये। दलों के चक्कर में देश का अपमान मत कीजिए। वही संजय सिंह ने पंजाब में एक टीवी चैनल की महिला पत्रकार के ऊपर हुई FIR के सवाल पर कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है। अगर किसी की गाड़ी से एक दलित महिला का एक्सीडेंट हुआ उसने कोई तहरीर दी उस पर कोई FIR हुई और कानूनी रूप से कोर्ट ने अगर उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेजा है तो उससे हमारा क्या लेना देना है। हमारी पार्टी का उससे क्या लेना देना है। न्यायायिक प्रक्रिया में हम क्या कर सकते हैं?
वहीं उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से रूहेलखंड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और अलग-अलग जगहों पर आम आदमी पार्टी के पक्ष में समर्थन है मुझे उम्मीद है कि इस बार का चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बेहतर होगा। मैं तो लोगों से कह रहा हूं कि आपने योगी को मोदी को मौका देकर देख लिया। यह चुनाव शहरों की सफाई के लिए है इस बार झाड़ू को मौका देकर देखें। सुल्तानपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संदीप शुक्ला के लिए बहुत अच्छा समर्थन है वार्ड के मेंबर हमारे बहुत अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। अलग-अलग जगहों पर मैं गया 5 से 7 नुक्कड़ सभाएं की ज़िले के संभ्रांत लोग हैं जिनका अपना रसूख है ऐसे तमाम लोगों से मैंने संदीप शुक्ला की मुलाकात कराई है। मुझे विश्वास है संदीप शुक्ला अबकी बार चुनाव जीतकर आ रहे हैं। कल दोस्तपुर में बहुत ज्यादा भीड़ थी मुझे उम्मीद है कि हमारे जनपद में हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।