वाराणसी : भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वा जयंती समारोह का आयोजन तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चुनार के विधायक अनुराग सिंह एवं काशी प्रांत बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
दिलीप सिंह पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के एक ऐसा नेता थे जो पूरे देश को एक सुत्र में फिरोने का काम किया। पटेल जी जैसा देश में कोई नेता नहीं बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी की स्थापना किया । आज उनके जयंती के अवसर पर तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी। चुनार विधायक अनुराग सिंह ने बताया की भारत के शिल्पी, देश को एकता एवं अखंडता में जोड़ने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वा जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया एवं नमन किया जा रहा है