रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना सिगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लहरतारा ओवरब्रिज के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 30 जनवरी को सिगरा पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। गश्त के दौरान लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे गोलम्बर के पास दो व्यक्ति बोरियों के साथ खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
बरामदगी का विवरण
तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद हुई।
अवैध शराब: 16 पेटी ‘8PM’ अंग्रेजी शराब (कुल 768 पैकेट, प्रत्येक 180ML)।
नगद: 1110/- रुपये (जामा तलाशी के दौरान)।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
वकील पाण्डेय उर्फ शिवम पाण्डेय (26), निवासी: ग्राम शिवपुर, थाना भभुआ, जनपद कैमूर, बिहार।
मुन्ना प्रसाद (42 ), निवासी: ग्राम मोहनिया, थाना मोहनिया, जनपद कैमूर, बिहार।
पूछताछ एवं अपराध का तरीका
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अधिक धन कमाने के लालच में वाराणसी से शराब खरीदकर बिहार ले जाते हैं, जहाँ शराबबंदी के कारण इसे ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं।
कानूनी कार्यवाही
यह सफलता प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में गठित टीम (उप-निरीक्षक एवं हमराह कर्मचारी) द्वारा प्राप्त की गई।

