रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने बुधवार को असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य उनके अस्सी स्थित आवास पहुंचे। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
दुख की घड़ी में परिवार को दिया संबल

राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि माता का साया सिर से उठना जीवन की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उन्हें इस कठिन समय में धैर्य रखने की प्रेरणा दी और कहा, “हम सभी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।”
प्रमुख नेताओं की रही उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा के दौरान राज्यपाल के साथ कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से:
अशोक पांडेय (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा) एवं उनके परिजन अवनीश पांडे
अमित श्रीवास्तव (मंत्री, भाजपा युवा मोर्चा महानगर)
राघवेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र यादव, अमित सिंह (भाजपा नेता)
अजीत मिश्रा एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता।
सभी उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
