रिपोर्ट – पवन आजाद 

 

वाराणसी। लंका पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से लगभग 51 किलो चाइनीज मांझा एवं 90 अन्टी बरामद की है। लंका पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मकर संक्रांति के पहले चाइनीस मांझा विक्रेताओं पर लगाम लगाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान लंका थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौकी प्रभारी शिप्रा सिंह ने नरिया से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 51 किलो चीनी मांझा बरामद हुआ है, यह चाइनीस मांझा दुकान के पीछे से चोरी से छिपा कर बेचे जा रहे थे।

लंका थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने दुकानदार घबरा गया और दुकान में रखी बोरियों को छिपाने का प्रयास करने लगा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मांझा बेच रहा है। जब बोरियों को खुलवाकर देखा गया तो दुकान के अंदर और खुले स्थान पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पाया गया। पुलिस द्वारा मांझा बेचने का वैध लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पटेल (35) पुत्र कन्हैयालाल निवासी, नरिया तिराहा एवं विकाश तिवारी(30) पुत्र ओम प्रकाश तिवारी निवासी श्रीराम नगर कॉलोनी, थाना मंडुवाडीह को नरिया तिराहा के पास से रविवार रात्रि को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक संकट मोचन चौकी प्रभारी शिप्रा सिंह, उप निरीक्षक अनुज सिंह,
उप निरीक्षक अभय नारायण सिंह, कांस्टेबल अजय सिंह,
कांस्टेबल अमित शुक्ला,
कांस्टेबल तहसीन,
कांस्टेबल कृष्णा कांत पांडेय,
कांस्टेबल सूरज सिंह,
कांस्टेबल पवन कुमार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *