चिंतामणि गणेश मंदिर में चैन कटिंग की कोशिश, आरोपी महिला पकड़ी ग

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध चिंतामणि गणेश मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान एक महिला की चैन काटने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिहार की रहने वाली एक महिला द्वारा श्रद्धालु की चैन काटी जा रही थी।

इसी दौरान पीड़िता ने शोर मचाया, जिस पर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्परता दिखाते हुए अस्सी चौकी के एसआई किशन सोनी ने स्थानीय लोगों की मदद से चैन काटने वाली महिला को मौके पर ही धर दबोचा।

आरोपी महिला को तत्काल भेलूपुर थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

इस कार्रवाई में अस्सी चौकी प्रभारी एसआई किशन सोनी के साथ उपनिरीक्षक रश्मि जायसवाल, कांस्टेबल सुनील सरोज, महिला कांस्टेबल सपना शर्मा, कांस्टेबल सर्विस कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिरों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *