रिपोर्ट – मुकेश द्विवेदी

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मधुपुर क्षेत्र के दुमुही पुलिया के पास देर रात पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम को गोवंश तस्करी की सूचना मिली और उन्होंने संदिग्ध वाहनों को रोकने का प्रयास किया। रोकने पर तस्करों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर हमला करते हुए भागने का प्रयास किया।

दो गो तस्करों को लगी गोली

भागते समय तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से आरक्षी को टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की फायरिंग में दो गो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

16 गोवंश सहित 2 तमंचा बरामद 

पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों को कब्जे में लेते हुए उनकी तलाशी ली, जिसमें 16 गोवंश, 2 तमंचा, जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस बरामद किए गया। बरामद गोवंश को सुरक्षित गौशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम घटना के पीछे शामिल अन्य तस्करों की तलाश भी कर रही है।

तस्करों ने पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर

क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गोतस्करों की गतिविधि की सूचना मिली थी। चेकिंग के दौरान दो पिकअप वाहनों ने पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया। रोकने पर तस्करों ने जानलेवा हमला करते हुए पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी, जिसके बाद पुलिस को मजबूरन जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। दो तस्कर घायल हुए हैं और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में अभियान जारी है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। घायल तस्करों से पूछताछ के आधार पर गो तस्करी गिरोह के नेटवर्क का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *