वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लंका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना लंका क्षेत्र के लौटूबीर बाबा मंदिर के पास पुलिस ने दबिश देकर एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान हिमांशु उपाध्याय पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम जक्खिनी, थाना राजातालाब उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लौटूबीर मंदिर के पास एक युवक चोरी के मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप बेचने की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई लंका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी गुरु आर दोपहर 3 बजे दी गई।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है, अपनी लत को पूरा करने के लिए मोबाइल, टैबलेट व लैपटॉप चोरी कर औने-पौने दाम में बेच देता है। गिरफ्तारी के समय भी वह चोरी के सामान को बेचने की फिराक में था।

अभियुक्त के पास से 8 मोबाइल फोन, 3 टैबलेट 2 लैपटॉप बरामद किए गया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना लंका पर में बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके पहले भी अभियुक्त पर थाना लंका में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना लंका प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, बीएचयू चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी, उपनिरीक्षक शिवाकान्त शर्मा, उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सिद्धांत राय, आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी सतेन्द्र कुमार सहित इत्यादि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed