वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम गुरुवार शाम को दशाश्वमेध घाट पर आयोजित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके लिए वो संत रविदास घाट से क्रूज से दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखें। जिसमें मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डेलीगेट भी शामिल होंगे। इसको देखते हुए दुलहन की सजा संत रविदास घाट को दुल्हन को सजाया जा रहा है।
संत रविदास घाट से मॉरीशस के प्रधानमंत्री विवेकानंद क्रुज पर सवार होंगे। इसके बाद क्रूज रविदास पार्क से सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचेगी। और क्रम पर ही सवार होकर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे। रविदास पार्क को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है , जगह-जगह सुंदर गमले सजाएं गए। यहां के आसपास के दीवारों को भी सुंदर चित्रकारी किया गया है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री शाम को लगभग 5:00 बजे रविदास घाट पहुंचेंगे। जिनका ध्यान में रखते हुए आज भी वीडीए एडीएम सिटी रविदास पार्क पहुंचे हैं और निरीक्षण कर रहे हैं।
पार्क को इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजा दिया गया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रेड कारपेट भी बढ़ा दिया गया है। वही घाट पार्क के अंदर दो चेंजिंग रूम बनाया गया है।