वाराणसी : रामनगर के डोमरी पड़ाव स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में 79 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रामनगर स्थित देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी में देशभक्ति नारे लगाए गए। नारे लगाते हुए प्रभात फेरी परिसर में पहुंचा।
प्रभात फेरी के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, साथ में महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय तथा विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय भी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान, वंदेमातरम तथा झंडागीत प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात मार्च पास्ट तथा पी. टी . प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, नृत्य नाटिका, हिंदी तथा अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति– जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश को स्वतंत्र कराने वाले वीरों के बलिदान के बारे में बताते हुए उन्हें नमन किया।
विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक– शिक्षिकाओं, अभिभावकों, कर्मचारियों एवं पत्रकार बंधुओ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं लोगों को प्रेषित किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।