Spread the love

Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान आपके सामने कई प्रकार की तस्वीरे आई होगी। इन सब के बीच एक मन को संतोष देने वाली तस्वीर भी सामने आई है। बसंत पंचमी पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा श्रद्धालु एवं वृद्ध यात्रियों की मदद करते हुए नजर आए हैं। यह महाकुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व भी है जिसमें करीब 40 करोड लोग शामिल होंगे।

जयपुर से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक वृद्ध यात्री जो चलने में असमर्थ और सीढ़ियों से उतरने में कठिनाई महसूस कर रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सहायता प्रदान की। आरपीएफ के आरक्षी सौरभ पाण्डेय और आरक्षी धर्मेंद्र कुमार ने तुरंत मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी मदद की।

वृद्ध यात्री सीढ़ियों से उतरने में असमर्थ थे और किसी दुर्घटना की संभावना थी, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा। उनकी इस सहायता से वृद्ध यात्री भावुक हो गए और रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आरपीएफ के जवानों को ढेरों शुभकामनाएं दीं और कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।

रेलवे सुरक्षा बल न केवल रेलवे परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि यात्रियों की हर संभव सहायता के लिए भी तत्पर रहता है। इस प्रकार की घटनाएँ मानवता और सेवा भाव का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *