वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सराय मोहना ग्राम कोटवा निवासीनीय सरिता पाल व सरोज पाल निवासीनीय हैं। इनका आरोप है कि मेरे पुश्तैनी जमीन पर गोविंद यादव पुत्र आशीष यादव व संतोष यादव श्याम यादव मेरे पुश्तैनी जमीन को यह लोग कब्जा कर रहे हैं।

मना करने पर हम लोग को अभद्र व्यवहार यह लोग कर रहे हैं।जबकि कोर्ट द्वारा मुझे स्टे भी मिला हुआ है। इसकी अगली सुनवाई 13.2.2024 को है। यह लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे। मेरे जमीन पर तो मैं 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस आकर काम को रुकवा दी। दोनों पक्ष को पुलिस चौकी सराय मोहना बुलाया गया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सराय मोहना चौकी इंचार्ज मेरी एक बात भी नहीं सुनी। इस पूरी घटना की जानकारी पीड़िता सरिता पाल व सरोज पाल ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय के गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed