Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन दूबेपुर विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 57.48 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 56.67 किलोमीटर लंबी आठ सड़कों का शिलान्यास किया!
जनपद की 8 महत्वपूर्ण सड़कों में भवानीगढ़ से डेहरियावाॅ कापा लम्बाई 7•33 किमी• ,बभनगंवा से बदरुद्दीनपुर 8•55 किमी, हरौरा से चन्दौर 6•100 किमी, मायंग से नौगवाॅतीर 8•200 किमी,कटका मायंग से महमूदपुर 6•00 किमी पिकौरा से कचनावाॅ 5•075 किमी, करौंदीकला रवनिया रोड से कटघर पूरे चौहान 9•440 किमी एवं रामपुर से पूरे भिखारी तक 5•975 किमी लम्बी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
सांसद मेनका संजय गांधी ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा अच्छी सड़कें विकास का आईना होती है। प्रधानमंत्री जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर बहुत ध्यान दिया है।उन्होंने कहा हमारी सरकार गांवो को तो अच्छी सड़कों से जोड़ रही है वहीं जिला मुख्यालय को फोर लेन व एक्सप्रेस-वें तथा ब्लॉक व तहसील मुख्यालय को दो लेन सड़कों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा पिछले साढ़े चार सालों में हमने जो भी वादा किया उसको पूरा करने का काम किया है।उन्होंने बताया जनपद की तीन महत्वपूर्ण सड़कें 13•50 किमी• लम्बी कटका – शंकरगढ मायंग रोड लागत 41•28 करोड़,9•80 किमी लम्बी करौंदीकला से रवनिया मार्ग 27•47 करोड़ की लागत से बनेगी।वही अहदा- बिरसिंहपुर- बगिया गांव-दियरा – लंभुआ- दुर्गापुर रोड लम्बाई 18•50 किमी• का निर्माण 43 करोड़ रूपए की लागत का प्रस्ताव शासन स्तर से नाबार्ड को भेजा गया है। निर्माण के लिए कार्रवाई की गई है।
सांसद श्रीमती गांधी ने बताया कि उपरोक्त 3 सड़कों के शीघ्र निर्माण के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।इस मौके पर पीडी के के पाण्डेय,भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम चन्द्र मिश्रा,प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिंपल, शशिकांत पाण्डे,विजय सिंह रघुवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे, राजेश पाण्डेय,प्रदीप यादव, प्रशांत मिश्रा, प्रधान अतुल मिश्र आदि मौजूद रहे।