Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल को शपथ दिलाने प्राविधिक शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे थे। विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने संसद के शुभारंभ कार्यक्रम में विपक्ष के शामिल नहीं होने के के मुद्दे पर कहा कि सदन में सत्ता पक्ष ही नहीं विपक्ष भी बैठता है। संसद संवैधानिक व्यवस्था है। इस पर राजनीति करना अच्छा नहीं है।
प्राविधिक शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा सबसे पहले मैं सुल्तानपुर के मतदाताओं का बहुत आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रवीण अग्रवाल को भारी मतों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संसद लोकतंत्र की आत्मा है। संसद को लेकर राजनीति उचित नहीं उसके उद्घाटन और शिलान्यास पर राजनीति करेंगे तो मैं इससे बड़ा निंदनीय कार्य कुछ भी नहीं मानता हूं। मैं यही कहूंगा कि संसद के उद्घाटन में सबको आना चाहिए। सरकार ने सबको निमंत्रण दिया है। अच्छी भावना के साथ उसमे प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से ओबीसी आरक्षण को लेकर जो सवाल उठाया गया है। पत्र में जो विषय उठाया गया है वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के भ्रष्टाचार के मामले में हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर हम चलेंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा ने मंच पर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा का अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन ने स्वागत किया। डीएम जसजीत कौर ने चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में 25 वार्ड के सभासदों ने भी कर्तव्य परायणता की शपथ ली,प्रवीण अग्रवाल ने सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए आज के दिन से विकास कार्य शुरू करने की बात कही।
प्रमुख सभासदों में अखिलेश मिश्रा, रमेश सिंह टिन्नू, अरुण तिवारी, गिरीश मिश्रा, विजय जायसवाल, दिनेश चौरसिया, अंतिमा गुप्ता, पूर्णिमा कुमारी, दीप सिंह आदि मौजूद रहे।