Reporter. Kumdhaj Chaudhary

सोनभद्र क्राइम ब्रांच व रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुटरचिन नम्बर प्लेत लगी मारुती ब्रेजा कार व लगी टाटा योद्धा पीकप गाड़ियों से 01 कुन्तल 70 किलो अवैध गांजा बरामद किया ,इस गांजे की बाजार में कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले का खुलासा एएसपी कालू सिंह ने किया।

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी -करमा मार्ग पर ईश्वर प्रसाद डिग्री कालेज के पास मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार जिसका नम्बर UP 67X -9091 व UP 65CX- 1012 लगी टाटा योद्धा गाड़ी को रोककर जब चेक किया तो उसमें से 01 कुंटल 70 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इन दोनों गाड़ियों का नम्बर भी गलत पाया गया। पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस गाजे की कुल कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी पांचो आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *