रिपोर्ट – राज मोदनवाल
प्रतापगढ़ : शहर के गायघाट दहिलामऊ में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत हो गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के गंभीर निशान मिले हैं। कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली निवासी दीपचंद्र कौशल उर्फ राजू (40 वर्ष ) काफी दिनों से नशा करता था। 4 दिन ही पहले परिजनों ने उसे दहिलामऊ में संचालित लाइफ केयर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था । शुक्रवार की रात दीपचंद्र की तबीयत बिगड़ गई, आनन फानन में कर्मचारी उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । खबर मिलने पर मृतक दीपचंद कौशल के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे मृतक के भतीजे मोहित का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों की पिटाई से मौत हुई है ।
आरोप लगाया की तबीयत खराब होने की किसी को जानकारी नहीं दी गई । मृतक के एक बेटी दो बेटे हैं शव घर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। नगर कोतवाल ने बताया की तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी