Spread the love

Varanasi News: काशी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत के लिए नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतार, बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान गंगा में खड़े  होकर भारत माता और भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट किट, बैट लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे टीम ने घाट पर पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का शंखनाद किया‌।

नमामि गंगे की टीम के भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा के गगन भेदी उद्घोष से घाट का परिसर गूंज उठा। नमामि गंगे के सदस्यों के साथ सैकड़ों माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है। भारतीय क्रिकेट टीम ने कई मर्तबा पाकिस्तान को हराया है‌ । ऑपरेशन सिंदूर की विजय के बाद खेल में भारतीय टीम की जीत हमारा मनोबल और हौसला बढ़ाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हराकर आगे बढ़े इसके लिए हमने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है‌।

भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है। भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो, देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना की गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *