रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी। लोहता थाना अंतर्गत रविदास जयंती के अवसर पर हाथी पर जुलूस निकालने की अनुमति न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में जोरदार चक्का जाम कर दिया। कोटवा गांव की दलित बस्ती के सैकड़ों लोग कोटवा रोड पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्का जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर परंपरागत रूप से हाथी पर सवार होकर जुलूस निकाला जाता रहा है। इस वर्ष भी जुलूस की तैयारी पूरी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हाथी पर जुलूस निकालने से मना कर दिया। इसी फैसले से नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा पहुंचे। उनके साथ रोहनिया, मंडुआडीह और लोहता थाने की पुलिस फोर्स भी तैनात रही। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और पुलिस विरोधी नारे लगाते रहे। स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया।
एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से अन्य साधनों के साथ निकाला जा सकता है और प्रशासन श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करता है। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच बातचीत जारी रही।
फिलहाल पुलिस मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और चक्का जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।
