Varanasi News: नमामि गंगे द्वारा गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विदेशी पर्यटकों ने सक्रिय भागीदारी की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियाँ उठाईं। इस दौरान लोगों को गंगा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में विदेशी पर्यटकों ने ‘ हम नहीं रुकेंगे- हम स्वच्छ करेंगे’ , हर हर महादेव – हर हर गंगे – नमामि गंगे के उद्घोष से वातावरण को स्वच्छ और भक्तिमय बना दिया। चहुंओर स्वच्छता की गूंज रही । सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई।
गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि सभ्यता और संस्कृति की पोषक गंगा की रक्षा का सबसे सशक्त जरिया जनजागरण है । लिहाजा गंगा के साथ संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण जरूरी है। गंगा तट पर ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तथा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कई पर्यटन स्थल हैं, जो राष्ट्रीय आय का महत्वपूर्ण स्रोत हैं। हम स्वयं जागरूक हो और गंगा किनारे की स्वच्छता हेतु सभी को जागृत करें । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला और रूसी पर्यटक शामिल रहे ।