Spread the love

 

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत सामने घाट के मारुति नगर में जल भरा होने से जल जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीवर का पानी लोगों के घरों के आसपास इकट्ठा होने लगा है। जिसके कारण लोगों में अब बीमारी का डर सताने लगा है।

पार्षद प्रतिनिधि श्रीराम सिंह यादव उर्फ कल्लू पहलवान ने बताया कि अधिकारियों को अवगत करा दिया था। सूचना के बाद जल भरा वाले स्थान पर अधिकारी पहुंचे हैं और वहां पर यथा स्थिति से अवगत हुए हैं। बता दे की मारुति नगर में इस समय सीवर का गंदा पानी चारों तरफ नल से भरकर चारों तरफ फैल गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस सीवर के पानी के चपेट में लगभग सैकड़ो घर आ चुके हैं। वही श्रीराम सिंह यादव का कहना है कि पिछले कई दिनों से सामने घाट के पास एसटीपी बनने का कार्य चल रहा है। यह कर उसे समय प्रारंभ हुआ है जब बरसात का मौसम आ गया है।

 

सीर गोवर्धनपुर छित्तूपुर, बीएचयू सहित आसपास का पानी सामने घाट से होते हुए गंगा जी में जाता है। जिसे शुद्ध करने के बाद गंगा जी में गिरने का प्लान बना और उसी प्रकार चल रहा है। अब इधर से जाने वाले पानी को रोक दिया गया है जिसके कारण यहां का नाल भर गया है और पानी सड़क खाली पड़े प्लाट मकान को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके संबंध में ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। परंतु अब यह समस्या विकराल रूप लेता जा रहा है। बीमारी फैलने के डर के कारण पार्षद प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फोन से वार्ता कर आज मौके पर बुलाया।

जिसमें मुख्य रूप से डीएमओ सरद चंद पांडे जिला मलेरिया अधिकार ने बताया कि जल भराव की सूचना के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे हैं यहां पर मलेरिया के लारवा न बनने पाए जिसको लेकर फागिंग और मोबाइल और डीजल की गोली बनाकर पानी में फेंका गया जिससे मच्छर के लारवा नहीं बन पाएंगे और यह लगभग 15 दिनों तक एक्टिव रहता है।

 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी एसके चौधरी ने बताया कि लोगों को रोगों से बचने के लिए हम लोग लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। समय रहते हैं हम लोगों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से मच्छर नापने पे ताकि किसी का स्वास्थ्य खराब न होने पाएं। ऐसे में लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। मारुति नगर सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने वालों में मुख्य रूप से डीएमओ सरद चंद पांडे जिला मलेरिया अधिकार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एस के चौधरी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार, अजय कुमार वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक, पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह उर्फ कल्लू पहलवान और अभय सिंह मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *