वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल काशी के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं संस्कारपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसी पूजन, सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ तथा बच्चों द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया।
चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए भगवान श्रीकृष्ण, श्रीहनुमान जी, महादेव एवं माता आदिशक्ति के भावपूर्ण चित्र बनाए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सनातन धर्म के मूल्यों से जोड़ना एवं उन्हें अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति सजग करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री तरुण कुमार शुक्ला, प्रांत संगठन महामंत्री संजय दुबे एवं राष्ट्रीय छात्र परिषद काशी प्रांत के महामंत्री अशोक सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सनातन संस्कृति की रक्षा और भावी पीढ़ी में संस्कारों के संचार पर बल दिया। कार्यक्रम को पूज्य संत रामानुज कोट के महंत राम प्रपन्नाचार्य बाबा बालक दास का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।चित्र प्रदर्शनी के समापन के उपरांत रॉयल मसाले की ओर से प्रतिभागी बच्चों को डायरी एवं पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल काशी विभाग अध्यक्ष मल्लू राजभर, महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य, राष्ट्रीय महिला परिषद अध्यक्ष संध्या सिंह, ओम श्री परिवार महानगर अध्यक्ष प्रफुल्ल शुक्ला, राष्ट्रीय बजरंग दल के पूर्व महामंत्री हरिनाथ सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, युवा एवं बच्चे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
