रिपोर्ट – पवन आजाद
वाराणसी | 14 जनवरी, प्रधानमंत्री के “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” विजन को साकार करने की दिशा में बुधवार को वाराणसी में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी। मंडलायुक्त सभागार से ‘नमो शक्ति रथ’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर की समय पर पहचान और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को सामुदायिक स्तर तक पहुँचाना है।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व आईटीवी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कार्तिकेय शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, डॉ. ऐश्वर्या पंडित और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर 20 नमो शक्ति रथों को रवाना किया।
अत्याधुनिक तकनीक से होगी जांच
डॉ. कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आईटीवी फाउंडेशन द्वारा वाराणसी को 20 नमो शक्ति रथ (वैन) उपलब्ध कराई गई हैं।
विस्तार: 9 वैन ग्रामीण क्षेत्रों में और 11 वैन शहरी क्षेत्रों (वार्डों) में संचालित होंगी।
तकनीक: मंडलायुक्त एस. राजलिंगम के अनुसार, इन वैनों में ऐसी मशीनें लगी हैं जो बिना किसी दर्द या शारीरिक संपर्क के शरीर में शुरुआती बदलावों को पहचान लेंगी।
लक्ष्य: 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं की स्क्रीनिंग करना।”विकसित भारत की संकल्पना स्वस्थ परिवार से ही संभव है, और स्वस्थ परिवार बिना स्वस्थ महिला के संभव नहीं है।”
डॉ. कार्तिकेय शर्मा, राज्यसभा सांसद
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक सीधी पहुँच
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि ये रथ निर्धारित तिथियों के अनुसार ग्राम सभाओं और वार्डों में जाएंगे। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से महिलाओं को पहले ही सूचित किया जाएगा ताकि वे बिना किसी संकोच के निःशुल्क जांच करा सकें।
जागरूकता पर जोर
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की झिझक को त्यागकर इस अभियान से जुड़ें। उन्होंने जोर दिया कि घर की महिला का स्वस्थ होना पूरे परिवार की आर्थिक और मानसिक मजबूती के लिए अनिवार्य है।
मुख्य बिंदु:
कुल वैन: 20 (9 ग्रामीण, 11 शहरी)
सुविधा: पूरी तरह निःशुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग।
प्रक्रिया: गैर-आक्रामक (बिना दर्द और बिना संपर्क वाली तकनीक)।
