रिपोर्ट – पवन आजाद 

वाराणसी। थाना लंका पुलिस ने शहर में निर्माणाधीन मकानों को निशाना बनाने वाले एक अंतर्राज्यीय स्तर के शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के बिजली के तार, कॉपर पाइप, उपकरण और नकद राशि बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर अस्सी नाले के पास घेराबंदी

पुलिस को 10 जनवरी को एक निर्माणाधीन मकान से तार और पाइप चोरी होने की शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। सोमवार, 12 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध व्यक्ति रविन्द्रपुरी अस्सी नाले के पास चोरी के माल के साथ कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए लंका पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त

दयाशंकर पटेल (38) निवासी नरिया, गोलू शर्मा (28): निवासी करौंदी, चितईपुर, मनीष सुबेदार पाण्डेय (28 वर्ष) निवासी भगवानपुर, राजू खान (28 वर्ष): निवासी साकेत नगर को गिरफ्तार किया गया है।

बरामदगी और आपराधिक इतिहास

पुलिस ने इनके पास से एक झोला बिजली के तार, कॉपर पाइप, ₹2700 नकद और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार (पिलास, पेचकश, हथौड़ा) बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गोलू शर्मा एक पेशेवर अपराधी है, जिस पर 2019 में गैंगस्टर एक्ट समेत करीब आधा दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, राजू खान भी पूर्व में भेलूपुर और लंका थाने से जेल जा चुका है।

लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि निर्माणाधीन मकानों में चोरी की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर चोर हैं, इनके विरुद्ध धारा BNS के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।

इस महत्वपूर्ण सफलता में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, महिला उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह, उपनिरीक्षक अनुज सिंह, अभय नारायण सिंह और कांस्टेबल हरिभवन, सिद्धार्थ कुमार, अमित शुक्ला सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *