Varanasi News: वाराणसी कैंट जीआरपी ने लगभग 300 गुमशुदा एवं चोरी की मोबाइल बुधवार को वितरण किया है। जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। बरामद मोबाइलों को जीआरपी क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में उनके स्वामियों को सौंप गया। कई महीनो से गुमशुदा मोबाइल पार कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। मोबाइल स्वामियों ने कहा कि मोबाइल खो जाने के बाद मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे मिल पाएगा लेकिन जीआरपी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
वाराणसी कैंट जीआरपी की टीम ने सर्विलांस और तकनीकी सहयोग के माध्यम से इन मोबाइलों का पता लगाया। बरामदगी के इस अभियान में जीआरपी टीम ने बड़ी कुशलता का परिचय दिया।
मोबाइल फोन पाकर उनके असली स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। कई मोबाइल धारकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल कभी वापस मिलेगा। जीआरपी के इस कार्य के लिए लोगों ने टीम की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सम्पत्ति की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।