Spread the love

 

Varanasi News: वाराणसी में जमीन के नाम पर क्रय – विक्रय का लगातार फर्जी मामला सामने आ रहा है। जिसमें क्रेता विक्रेता को धोखे में जमीन रजिस्ट्री करा ली जा रही है। जिसके बाद लोग इंसाफ के लिए पुलिस का चक्कर लगाते है। ताजा मामला वाराणसी के लोहता क्षेत्र के खेवसीपुर निवासी धर्मराज सिंह का है। जिसमें धर्मराज से जमीन के एग्रीमेंट कराने के नाम पर डेढ़ करोड़ का चेक देकर स्टांप पेपर बचाने के नाम पर दान कर लिया गया। चेक ना क्लियर होने पर पीड़ित को जालसाजी होने का एहसास हुआ तो आरोपियों को फोन किया तो फोन बंद बताने पर पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

वाराणसी के कंदवा में धर्मराज सिंह अपने परिजनों के साथ मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उनकी जमीन फर्जी तरीके से सट्टा कराने के नाम पर दान करा लिया गया है। धर्मराज सिंह ने यह आरोप संदीप, अभिषेक यादव व शमशेर पटेल व उनके साथियों पर लगाया है। धर्मराज सिंह ने बताया कि वह हृदय रोगी है। उसके हृदय की तीन नसें ब्लॉक है। जिनका इलाज बीएचयू में हो रहा है। खेवसीपुर में 5 बिस्सा जमीन तीस लाख रुपए के प्रति बिस्सा की दर से तय हुई थी।

एग्रीमेंट कराने के नाम पर 21 जनवरी को निबंधन कार्यालय गंगापुर ले गए। डेढ़ करोड़ का भारतीय स्टेट बैंक का चेक दिया गया। जिसके बाद धर्मराज सिंह के बेटे संजीव कुमार से भी हस्ताक्षर करा लिया गया। इसके बाद धोखा देकर जमीन अपने नाम करा लिए। चेक का भुगतान न होने पर जालसाजी होने पर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

पीड़ित एवं पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। जिससे वह किसी भी गरीब एव कमजोर लोगों के साथ इस तरह की घटना ना कर सके। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग की है कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने का काम करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *