वाराणसी : सेवापुरी गांधी आश्रम के सामने ट्रेन के चपेट में आने से सफाई कर्मी की हुई मौ
Varanasi News: वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के सेवापुरी गांधी आश्रम के सामने मंगलवार को लगभग चार बजे 46 वर्षीय सजंय कुमार पुत्र जगरनाथ राम निवासी ग्राम उपरवार की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना सेवापुरी स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना स्थानीय कपसेठी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कपसेठी पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर शव का शिनाख्त कराई जहाँ शव का शिनाख्त सजंय कुमार पुत्र जगरनाथ निवासी कपसेठी थाना क्षेत्र के उपरवार गांव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।
मृतक सजंय कुमार विकास खंड सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम सभा बनौली गांव में बतौर सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। मृतक अपने के पिता के इकलौते पुत्र थे। मृतक को दो पुत्र और दो पुत्रियां थी। वही मृतक की पत्नी अनिता देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के पिता जगरनाथ राम ने बताया कि मेरा बेटा सजंय घर से दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी जा रहे थे। जहां ट्रेन के चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।